BIHAR Krishi Input Anudan Yojana 2021 : कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 | Agriculture Department | Best Update

[lwptoc hierarchical=”1″ numeration=”decimalnested” numerationSuffix=”none” title=”Contents” toggle=”1″ labelShow=”show” hideItems=”0″]

BIHAR Krishi Input Anudan Yojana 2021

  • Post Title :-बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना | Krishi Input Subsidy Scheme Apply | कृषि इनपुट अनुदान योजना  ऑनलाइन आवेदन | Krishi Input Subsidy Scheme Form
  • Post Date:-  04-11-2021  12:00PM
  • Shots Informetion:-Bihar Krishi Input Anudan 2020: The following districts have been taken under the Bihar Agricultural Input Grant Crop Assistance Scheme, you can see the list of Blocks and Panchayats on the DBT portal. (निम्नलिखित जिलों को बिहार कृषि इनपुट अनुदान फसल सहायता योजना में लिया गया है प्रखंड एवं पंचायतों की सूची डीबीटी पोर्टल पर आप देख सकते हैं)

Impotance Date

Starting Date 2/12/2020
Closing Date 17/12/2020

 

Live Link Active

Bihar Krishi Input Anudan 2021
Bihar Krishi Input Anudan 2021

District List Bihar Krishi Input Anudan

  1. Madhepura (मधेपुरा)

  2. West Champaran (पश्चिम चंपारण)
  3. East Champaran (पूर्वी चंपारण)
  4. Bhagalpur (भागलपुर)
  5. Khagadia (खगड़िया)
  6. Samastipur (समस्तीपुर)
  7. Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)
  8. Saharsa (सहरसा
  9. Madhubani (मधुबनी)
  10. Sitamarhi (सीतामढ़ी)
  11. Vaishali (वैशाली)
  12. Darbhanga (दरभंगा )
  13. Saran (सारण)
  14. Gopalganj (गोपालगंज)
  15. Siwan  (सिवान)
  16. Shivhar ( शिवहर)
  17. Begusarai (बेगूसराय)

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत असिंचित क्षेत्र में फसल के लिए 6800 रुपए प्रति हेक्टेयर और सिंचित क्षेत्र के किसान को प्रति हेक्टेयर 13500 रुपए अनुदान दिया जायेगा  ।

  • कृषि योग्य भूमि जहाँ बालू / सिल्ट का जमाव 3 इंच से अधिक हो, के लिए 12,200 रु प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जायेगा।
  • एक किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए अनुदान ले सकता है।
  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 के तहत प्रभावित किसान को इस योजना में न्यनतम 1000 रुपए अनुदान दिया जाएगा।
  • Krishi Input Subsidy Yojana के अंतर्गत सब्सिडी की राशि DBT के माध्यम से दी जाती है ऐसी स्थिति में आपके खाते में पैसा आधार कार्ड के माध्यम से ही भेजा जाएगा।
  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है ।
  • कृषि इनपुट सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका जिला सूखाग्रस्त घोषित हुआ है या नहीं इसकी जानकारी आप अपने ब्लॉक में जाकर ले सकते हैं।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन कैसे करें?

  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं जाने के बाद

  • पंचायत लिस्ट यहां से डाउनलोड कर ले
  • अगर आपका पंचायत है तो आप आवेदन करने योग्य हैं
  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन के लिए ”आवेदन करें” ऊपर क्लिक करें और
  • अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें सर्च बटन पर क्लिक करें
  • अगर आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है तो सबमिट बटन पर क्लिक करें अगर है तो यस बटन पर मार्क लगा कर क्लिक करें
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा जहां पर आपको अपनी जमीन का ब्यौरा दर्ज करना है जैसे
  • आप कुल कितने जमीन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं
  • अपना District चुने
  • Select Your Block
  • अपना थाना संख्या का कोड दर्ज करें
  • खाता
  • खेसरा और कितने क्षेत्रफल में आपका जमीन आपका फसल बर्बाद हुआ है वह दर्ज करके सबमिट करें
  • अगर और अधिक खेसरा संख्या दर्ज करना चाहते हैं तो न्यूमोर पर क्लिक करें
  • जिससे नया Row ओपन होगा और आगे का खेसरा भरे
  • अपनी जमीन का पूर्ण डिटेल डालने पर नीचे सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और Get OTPर क्लिक करें
  • अपना 6 अंको का ओटीपी दर्ज करें और
  • दस्तावेज अपलोड करें इस प्रकार से बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए ।

  • किसान के पास खेती करने योग्य भूमि होनी चाहिए ।
  • वहीं बटाईदार के पास वास्तविक खेतीहर+स्वयं भू-धरी की स्थिति में भूमि के दस्तावेज के साथ स्व घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
  • खेती के दस्तावेज़
  • किसान के पास एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी/विक्रय पत्र होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Impotance Link

Input Anudan Yojana आवेदन Live quotes -
आवेदन Print Live quotes -
Farmer Registration Vote - Old Skool Tourism
फसल सहायता  Online Vote - Old Skool Tourism
Official Website Vote - Old Skool Tourism

HelpDesk

कृषकों के सहायतार्थ सहकारिता विभाग का हेल्प लाईन नंबर (0612)-2200693.,1800-345-6290

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे ResultGoogle.com.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Join Job And News Update

हमें फॉलो करें

For Telegram For Twitter
FaceBook Instagram
For Website For YouTube
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow On Google News